< Back
सतना
सतना
'नवस्वदेश' पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
|28 Dec 2023 9:57 PM IST
सतना। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल अति व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय निकाल कर गुरुवार की शाम 'नवस्वदेश' कार्यालय पहुंचे एवम उपस्थित लोगों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान संपादक अवधेश शुक्ला ने डिप्टी सीएम श्री शुक्ल को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल का इस अवसर पर शाल एवम श्रीफल भेंट कर सम्मान भी किया गया। कार्यालय में उपमुख्यमंत्री ने 'नव स्वदेश' समाचार पत्र का अवलोकन किया। श्री शुक्ल को इस मौके पर 'स्वदेश' समूह द्वारा मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास पर आधारित प्रकाशित ग्रंथ 'शिखर पर मध्य प्रदेश' की प्रति भी सौंपी गई।



