< Back
सतना
सतना

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 घण्टे के अंदर दो बाघों की मौत, प्रबंधन में हड़कंप

Swadesh Satna
|
20 Dec 2023 8:50 PM IST

उमरिया। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 24 घण्टे के अंदर दो बाघों की मौत हो गई। बाघों की मौत से टाइगर रिजर्व में हड़कंप मचा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि बाघों की इन मौतों को प्रबंधन ने छिपाने की कोशिश की। कई घंटों बाद मीडिया को इस बात की खबर लगी। इस मामले में जब हो-हल्ला मचा तब कहीं जाकर प्रबंधन ने बाघों की मौत का मामला स्वीकारा।

टाइगर रिजर्व में जिन बाघों की मौत हुई है उनमें से एक 7 वर्षीय नर बाघ बताया जा रहा है,वही दूसरे दिन बुधवार को आधिकारिक रूप से 10 वर्षीय बाघिन की मौत होने की पुष्टि हुई है। बांधवगढ टाइगर रिजर्व में साल भर के अंदर एक दर्जन से अधिक बाघों की मौत से वन प्रेमी चिंतित हैं। लगातार वन्य प्राणियों की मौत से पार्क अधिकारियों पर भी सवाल खड़े हो रहे है। अभी हाल में रेस्क्यू के बाद इलाज के दौरान भालू की मौत हुई थी,उसके हफ्ते भर के अंदर दो बाघों की मौत बड़ा सवाल है। बुधवार की देर शाम एनटीसीए प्रतिनिधि,पार्क उच्च अधिकारी एवम तीन सदस्यीय चिकित्सक दल के समक्ष बाघिन का अंतिम संस्कार किया गया है।

Similar Posts