< Back
सतना
सतना-रीवा को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात
सतना

सतना-रीवा को मिली वंदे भारत ट्रेन की सौगात

Swadesh Satna
|
8 Oct 2023 11:27 PM IST

अब रीवा से चलेगी जबलपुर-रानी कमलापति ट्रेन

सतना। सतना-रीवा के यात्रियों की मांग को रेलवे ने पूरा कर दिया है। रेलवे ने सतना-रीवा के लोगों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। अभी यह सुविधा जबलपुर से कमलापति स्टेशन तक थी जिसे वढ़ा कर रीवा से कर दिया गया है। बताया गया कि रीवा से कमलापति ट्रेन का शुभारंभ 10 अक्टूबर से प्रारंभ किया जाएगा।ज्ञात हो कि हाल ही में सतना स्टेशन के बिस्तारीकरण कार्यक्रम के दौरान सांसद ने भी रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी वंदे भारत ट्रेन की मांग की थी।


इन स्टेशनों पर होगा स्टापेज

रीवा से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन संख्या- 20174 सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर,नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी,नर्मदापुरम होकर कमलापति पहुंचेगी। इस दौरान इन सभी स्टेशनों में इसका स्टापेज भी रहेगा। ट्रेन रीवा से कमलापति के लिए प्रात: 5.30 बजे रवाना होगी जो कि सतना स्टेशन पर सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी। वहीं कमलापति स्टेशन पर इसके पहुंचने का समय दोपहर डेढ़ बजेगा रहेगा। इसी प्रकार से कमलापति से रीवा आने वाली यह ट्रेन संख्या -20173 अपरान्ह 3.30 बजे रवाना होकर रात्रि 11 बजक 30 मिनट पर सतना पहुंचेगी।

Similar Posts