< Back
Top Story
पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी सरपंच प्रत्‍याशी की हत्‍या, घर में घुसकर नक्सलियों ने रेता गला
Top Story

दंतेवाड़ा: पंचायत चुनाव से पहले सरपंच प्रत्याशी सरपंच प्रत्‍याशी की हत्‍या, घर में घुसकर नक्सलियों ने रेता गला

Deeksha Mehra
|
7 Feb 2025 10:49 AM IST

Naxalites Killed Sarpanch Candidate in Dantewada : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर गांव में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है। यह घटना गुरुवार रात को हुई, जब नक्सली सरपंच पद के प्रत्याशी जोगा बारसा के घर में घुस गए और धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कैसे हुआ हमला?

अरनपुर गांव के जोगा बारसा सरपंच पद के उम्मीदवार थे। गुरुवार रात करीब 12 बजे नक्सली कुल्हाड़ी और अन्य धारदार हथियारों के साथ जोगा के घर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश किया और जोगा पर ताबड़तोड़ हमला किया। परिवार के लोग इस दौरान चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन नक्सलियों ने एक भी नहीं सुनी। हमलावरों की संख्या करीब 5-6 थी और उन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढक रखा था ताकि अपनी पहचान छिपा सकें।

जोगा बारसा की पत्नी पहले अरनपुर की सरपंच रह चुकी हैं, लेकिन इस बार पुरुष सीट के चलते जोगा खुद चुनाव लड़ रहे थे। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी नक्सलियों ने जोगा को धमकी दी थी, लेकिन इस बार उन्होंने उसे जान से मार डाला।

इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। नक्सलियों ने चुनावी क्षेत्र में दहशत फैलाने का काम किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, और इस घटना के बाद स्थानीय लोग काफी डरे हुए हैं।

दो दिन पहले हुई थी एक और हत्या

पंचायत चुनाव के पहले नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में दहशत फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। नक्सलियों ने दो दिन पहले अरपुर के पास के गांव बुरगुम में एक ग्रामीण की हत्या की थी। माना जा रहा है कि, नक्सलियों की इस करतूत से पंचायत चुनाव में असर देखने को मिल सकता है।


Similar Posts