< Back
मनोरंजन
आरजे महवश का खुलासा; IPL में दर्द छुपाए खेलते रहे युजवेंद्र चहल
मनोरंजन

RJ Mahavash: आरजे महवश का खुलासा; IPL में दर्द छुपाए खेलते रहे युजवेंद्र चहल

Tanisha Jain
|
5 Jun 2025 9:00 PM IST

RJ Mahavash: IPL 2025 खत्म होने के बाद आरजे महवश ने युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि चहल ने पूरे सीजन गंभीर चोट के बावजूद IPL खेलना जारी रखा। पंजाब किंग्स के दूसरे ही मैच में उनकी पसली टूट गई थी, और बाद में बॉलिंग फिंगर भी फ्रैक्चर हो गई थी। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और पूरे टूर्नामेंट में डटे रहे।

महवश का इमोशनल पोस्ट - दर्द में भी मैदान नहीं छोड़ा

View this post on Instagram

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

महवश ने इंस्टाग्राम पर पंजाब टीम के खिलाड़ियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की और एक भावुक पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा,"ये लोग डटे रहे और आखिरी मैच तक खेले। और युजवेंद्र चहल के लिए खास पोस्ट, क्योंकि लोग नहीं जानते कि दूसरे ही मैच में उनकी पसली टूट गई थी और फिर बॉलिंग फिंगर भी फ्रैक्चर हो गई थी। फिर भी चहल तीन फ्रैक्चर के साथ पूरा सीजन खेला।"

महवश ने बताया कि उन्होंने चहल को दर्द में कराहते और रोते हुए देखा, लेकिन कभी हार मानते नहीं देखा। उन्होंने लिखा,"हम सबने उन्हें दर्द में चिल्लाते हुए देखा, लेकिन कभी मैदान छोड़ते नहीं देखा। वह एक सच्चे वॉरियर है"

पंजाब किंग्स की मेहनत को सलाम


महवश ने टीम की सराहना करते हुए लिखा कि पंजाब किंग्स ने अंतिम गेंद तक लड़ाई लड़ी। उन्होंने प्रीति जिंटा, श्रेयस अय्यर और बाकी खिलाड़ियों की भी तारीफ की और कहा कि यह टीम दिल जीतने वाली है।

फाइनल में पंजाब को मिली हार


3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2025 का फाइनल खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्स 184 रन ही बना सकी और 6 रन से मैच हार गई।

RCB को दी बधाई


महवश ने RCB को जीत की बधाई भी दी और लिखा, "खिताब जीतने के लिए आरसीबी को बहुत-बहुत मुबारकबाद। सबने मेहनत की और शानदार क्रिकेट खेला। क्रिकेट और IPL वाकई भारतीयों के लिए त्योहार की तरह है।"

Similar Posts