< Back
धर्म दर्शन
गोरक्षनाथ घाट पर शिवलिंग से लिपटा नाग
धर्म दर्शन

गोरक्षनाथ घाट पर शिवलिंग से लिपटा नाग

Swadesh News
|
18 March 2021 3:00 PM IST

महाशिवरात्रि के दिन से मंदिर में नाग बना श्रद्धा का केंद्र

गोरखपुर। महाशिवरात्रि के दिन गोरखपुर के राप्ती तट स्थित महायोगी गुरु गोरक्षनाथ घाट पर बने शिव मंदिर में स्थित शिवलिंग से एक नाग लिपटा हुआ है। नाग बुधवार को सातवें दिन भी शिवलिंग से लिपटा रहा। भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं को सांप नुकसान नहीं पहुंचा रहा है।


स्थानीय लोगों के अनुसार महाशिवरात्रि को मंदिर में पूजा करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने नाग को देखा था।शिवलिंग से नाग के लिपटे होने की खबर सुनकर बड़ी संख्‍या में श्रद्धालु शिवलिंग का दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लोग यहां जल और फूल चढ़ा रहे हैं। भारी भीड़ के बावजूद सांप किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहा है। लोग इसे दैवीय चमत्‍कार मान रहे हैं।

Related Tags :
Similar Posts