< Back
Top Story
Bengaluru Stampede

Bengaluru Stampede

Top Story

Bengaluru Stampede: RCB ने हादसे के घंटों बाद तोड़ी चुप्पी, 11 लोगों की मौत पर विराट कोहली की आई पहली प्रतिक्रिया

Rashmi Dubey
|
4 Jun 2025 11:10 PM IST

RCB Statement on Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फ्रेंचाइजी ने बुधवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर आधिकारिक बयान जारी किया है। फ्रेंचाइजी ने कहा कि प्रशंसकों की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। भगदड़ की सूचना मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्यक्रम की अवधि तुरंत कम कर दी गई।

RCB ने जताई संवेदना

बेंगलुरु भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी आधिकारिक स्टेटमेंट में हादसे में जान गंवाने वालों और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है। फ्रेंचाइज़ी ने कहा, "हम इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले और प्रभावित लोगों व उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं।" इसके साथ ही RCB ने मीडिया में आई उन रिपोर्ट्स पर भी खेद जताया, जिनमें फैंस के भारी संख्या में इकट्ठा होने की बात कही गई थी। फ्रेंचाइज़ी ने स्पष्ट किया कि उनकी प्राथमिकता हमेशा फैंस की सुरक्षा और स्वास्थ्य रही है।

ओपन बस परेड की खबर पर उमड़ी भीड़

बुधवार शाम को जैसे ही आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम आरसीबी के लिए ओपन बस परेड की खबर आई, हजारों की संख्या में प्रशंसक एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए। भारी भीड़ के कारण वहां अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कुछ ही देर बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस दुखद हादसे में 11 लोगों की जान चली गई है। प्रशासन और पुलिस बल ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

आरसीबी फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में खुलासा किया कि जैसे ही चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई घटना की सूचना मिली, सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर कार्यक्रम की अवधि को तुरंत छोटा कर दिया गया। गौरतलब है कि आरसीबी टीम प्रबंधन ने बुधवार सुबह खुली बस परेड की पुष्टि की थी, लेकिन करीब 11:56 बजे बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि बुधवार को कोई बस परेड नहीं होगी। फैसले में अचानक हुए इस बदलाव से भीड़ में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।

Similar Posts