< Back
राशिफल
जानिये कौन है अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ?
राशिफल

Aditi Rao Hydari Marriage: जानिये कौन है अदिति राव हैदरी के पति सिद्धार्थ?

Swadesh Writer
|
16 Sept 2024 6:05 PM IST

Aditi Rao Hydari Marriage: अदिति राव हैदरी आज सिद्धार्थ के साथ गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध गई l

Aditi Rao Hydari Marriage: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही हैं l दोनों आज शादी के बंधन में बंधे है l अभी हाल ही में तापसी ने भी ऐसे ही गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी l आपको बता दें कि एक्ट्रेस अदिति और सिद्धार्थ काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे l इनकी साथ ही तस्वीरे आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती थी l आज अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने सभी हो हैरान कर दिया l एक्ट्रेस ने पोस्ट में अपने पति के साथ शादी की तस्वीरे शेयर की l

साउथ ट्रेडिशनल से शादी के बंधन में बंधे कपल

एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीरें में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों साउथ ट्रेडिशनल से शादी कर किए है l फोटोज में कपल शादी की रस्मे निभाते हुए नज़र आ रहे है l इनकी शादी मे केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे l एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर कमाल का कैप्शन भी लिखा l एक्ट्रेस ने फोटो के साथ लिखा, ‘आप मेरे सूरज, चांद और सब तारे-सितारे हो। अनंत काल तक मेरे सोलमेट्स बने रहने के लिए… हंसने के लिए, कभी बड़े न होने के लिए… प्यार और जीवन में प्रकाश लाने के लिए। मिसेज और मिस्टर अदु-सिद्धू।’

कौन है अदिति राव के पति सिद्धार्थ

दरअसल अदिति और सिद्धार्थ की ये शादी पहली नहीं है l दोनों की इससे पहले किसी और के साथ शादी हो चुकी थी l सिद्धार्थ की बात करने तो उन्होंने 2003 में मेघना नारायण के साथ शादी रचाई थी l बाद में 2007 में दोनों अलग हो गए थे l इस शादी से सिद्धार्थ को एक बच्चा भी है l वहीं अगर अदिति की बात करें तो इन्होंने भी 21 साल की उम्र में सत्यदीप मिश्रा से शादी रचाई थी l और एक्ट्रेस की शादी भी चार साल के अंदर ही टूट गई थी l सिद्धार्थ के करियर की बात करें तो वो साउथ के ऐक्टर है l वे रंग दे बसंती और चश्मे बद्दूर जैसी फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं l

Similar Posts