< Back
राजस्थान
खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक की टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 की मौत
राजस्थान

Dausa Accident: खाटूश्याम से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक की टक्कर, 7 बच्चों समेत 11 की मौत

Deeksha Mehra
|
13 Aug 2025 9:21 AM IST

11 Killed in Dausa Accident : राजस्थान। दौसा में खाटूश्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार एक पिकअप ट्रक से टकरा गई। इस भीषण हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मारे जाने वालों में 7 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं।

दौसा के उप पुलिस अधीक्षक रवि प्रकाश शर्मा ने कहा, "बापी के पास एक यात्री पिकअप और ट्रेलर ट्रक के बीच हुई दुर्घटना में मरने वालों की कुल संख्या अब 11 हो गई, अस्पताल में भर्ती एक शख्स की मौत हो गई है।"

बताया जा रहा है कि, यह हादसा तब हुआ, जब श्रृद्धालु खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन करके घर लौट रहे थे। पुलिस अधीक्षक सागर राणा ने बताया, "खाटू श्याम मंदिर से आ रहे श्रद्धालुओं के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिली है।

कई लोगों के हताहत होने की खबर है। करीब 7-8 लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है।" कार खड़े ट्रक से टकरा गई। मामले की जांच चल रही है, जिसके बाद ही ज्यादा जानकारी सामने आएगी।

दौसा के जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कहा, "शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, बापी के पास हुए एक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. 9 लोगों को इलाज के लिए रेफर किया गया है और 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हादसा एक यात्री पिकअप और एक ट्रेलर ट्रक के बीच हुआ है।"

Similar Posts