< Back
राजस्थान
राजस्थान सरकार का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, सात बार जा चुका पाकिस्तान
राजस्थान

Jaipur News: राजस्थान सरकार का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार, सात बार जा चुका पाकिस्तान

Deeksha Mehra
|
29 May 2025 12:37 PM IST

जयपुर। राजस्थान सरकार के एक कर्मचारी और वरिष्ठ कांग्रेस नेता के पूर्व निजी सहायक को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के संदेह में जैसलमेर में हिरासत में लिया गया, एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया। शकुर खान को बुधवार रात खुफिया विभाग की टीम ने हिरासत में लिया, जो सुरक्षा संबंधी इनपुट पर काम कर रही थी।

अधिकारी ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय में काम करने वाले खान के डिवाइस में पाकिस्तान से जुड़े फोन नंबर स्टोर पाए गए। अधिकारी ने आगे बताया, "शकुर खान के बारे में इनपुट थे कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर सकता है। इनपुट के बाद उस पर निगरानी रखी जा रही थी और कल रात उसे हिरासत में लिया गया।"

जैसलमेर में संयुक्त पूछताछ की गई, जिसके बाद टीम खान को लेकर जयपुर रवाना हो गई। अधिकारियों को उसके फोन में कई पाकिस्तानी फोन नंबर मिले, जिनके बारे में खान कुछ नहीं बता पाया।

उसने यह भी कबूल किया कि वह हाल के वर्षों में कम से कम सात बार पाकिस्तान गया है। बता दें कि, सकुर खान पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे शाले मोहम्मद के निजी सहायक के तौर पर काम करते थे। मोहम्मद और खान एक ही गांव के हैं।



Similar Posts