
Rajasthan Road Accident
Rajasthan Road Accident: दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण रोड एक्सीडेंट, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की दर्दनाक मौत
|Newly Married Couple died in Dausa Accident : राजस्थान। मनोहरपुर-दौसा NH-148 पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि लगभग आठ लोग घायल बताये जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, एक बेकाबू कंटेनर और टैंपो टैरेक्स सवारी गाड़ी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद टैंपो के परखच्चे उड़ गए।
जानाकरी के अनुसार, मध्यप्रदेश से शादी करके लौट रहे दूल्हा-दुल्हन और बारातियों से भरी टैंपो टैरेक्स सवारी गाड़ी (जीप) और एक कंटेनर की भिड़ंत इतनी भयावह थी कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। रायसर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और ट्रैफिक बहाल किया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि, जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे, जिन्हें निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में घायक 8 अन्य लोगों को तत्काल रायसर पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। परिजनों के आने के बाद उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
गौरतलब है कि, इससे पहले 1 जून को भी दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें चिलपली गांव के पास धीरावास मोड पर खाटूश्यामजी मंदिर दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पलटने से पांच महिलाएं समेत 8 लोग घायल हो गए थे।
इसके अलावा 27 मई को भी भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और दो लोग गंभीर घायल हो गए थे। इससे पहले 21 मई को भी भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हुई थी और तीन लोग गंभीर घायल हो गए थे।