< Back
राजस्थान
बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे 11 दोस्त
राजस्थान

Rajasthan News: बनास नदी में डूबने से आठ लोगों की मौत, पिकनिक मनाने गए थे 11 दोस्त

Deeksha Mehra
|
10 Jun 2025 3:33 PM IST

Eight People Died due to Drowning in Banas River : राजस्थान। टोंक जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया है। बनास नदी में नहाने के लिए गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई जबकि 3 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी टोंक विकास सांगवान ने पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव दल की मदद से मृतकों के शवों का रेस्क्यू कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है। बताया जा रहा है कि, यह हादसा बनास नदी पुरानी पुलिया के पास हुआ।

पुलिस ने बताया कि बनास नदी में नहाने के लिए गए 11 दोस्तों में से 8 की डूबकर मौत हो गई। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों और घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एसडीएम सहित काफी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। सभी मृतक जयपुर निवासी बताए जा रहे हैं, जो बनास नदी के पास पिकनिक मनाने के लिए आए थे।

पुलिस अधिक्षक ने बताया कि मंगलवार को जयपुर निवासी 11 व्यक्ति टोंक बनास नदी पिकनिक के लिए आए थे। इसी दौरान दौरान वैष्णो देवी मंदिर के समीप बनास नदी के दह में नहाते समय पानी में डूब गए। जिससे 8 की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीएम ने दिए निर्देश

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर आधिकारिक अकाउंट से किये गए ट्वीट में कहा कि, "टोंक जिले में स्थित बनास नदी में डूबने से हुई मौतों का समाचार अत्यंत दुःखद एवं दर्दनाक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को तुरन्त बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए।"


Similar Posts