< Back
छत्तीसगढ़
घुसपैठियों के खिलाफ वेरिफिकेशन ड्राइव जारी, दो हजार से ज्यादा लोगों से हो रही पूछताछ
छत्तीसगढ़

Raipur News: घुसपैठियों के खिलाफ वेरिफिकेशन ड्राइव जारी, दो हजार से ज्यादा लोगों से हो रही पूछताछ

Deeksha Mehra
|
30 Jan 2025 3:33 PM IST

Raipur Verification Campaign : रायपुर। छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। दुर्ग, कवर्धा के बाद अब रायपुर में घुसपैठियों की पहचान की जा रही है। गुरूवार 30 जनवरी को सुबह से लगभग 2 हजार से जयादा बाहरी संदेहियों को बसों में भरकर पुलिस लाइन लाया गया है। यहां सभी से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी भी पुलिस लाइन पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार, संदेहियों में बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, बिहार और UP समेत नेपाल के लोग भी शामिल हैं। सभी संदेहियों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। पुलिस आधार कार्ड मशीन से संदेहियों के डेटा को मैच कर रही है।

एएसपी सिटी लखन पटले ने कहा, हमें कई पुलिस थानों से सूचना मिल रही थी कि दूसरे राज्यों से आए लोग यहां रह रहे हैं और काम कर रहे हैं। पुलिस के पास इन सभी लोगों की जानकारी नहीं थी और न ही उनके मकान मालिकों ने पुलिस को उनकी पहचान बताई थी। हमारे कर्मियों द्वारा रेकी और सर्वेक्षण किया गया, जिसके बाद सभी संदिग्धों को सत्यापन के लिए यहां लाया गया।

उनका आधार सत्यापन किया जा रहा है और हम यह जानने के लिए एक फॉर्म भी भरवा रहे हैं कि वे कहां से आए हैं। संदिग्ध पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इससे शहर में अपराध पर लगाम लगेगी। अगर इस प्रक्रिया में हमें कोई फर्जी आधार कार्ड मिलता है, तो जांच की जाएगी और अगर वह व्यक्ति दूसरी राष्ट्रीयता का पाया जाता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी। करीब 2056 लोगों को यहां लाया गया है।

कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे अवैध निवासी

वहीं इस मामले में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, अवैध निवासी शहर (रायपुर) में कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा कर रहे हैं। प्रशासन ने अवैध रूप से रह रहे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का फैसला किया है। रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई लंबे समय से चल रही है, लेकिन कांग्रेस आदतन हर चीज को चुनाव से जोड़ देती है।

यहाँ देखिये वीडियो

Similar Posts