< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर बना NFSU का आधिकारिक परिसर, वित्त मंत्री बोले- फॉरेंसिक शिक्षा को सशक्त बनाने में होगा प्रभावी
छत्तीसगढ़

Raipur News: रायपुर बना NFSU का आधिकारिक परिसर, वित्त मंत्री बोले- फॉरेंसिक शिक्षा को सशक्त बनाने में होगा प्रभावी

Deeksha Mehra
|
20 March 2025 2:49 PM IST

Raipur becomes official Campus of NFSU : रायपुर। छत्तीसगढ़ को फॉरेंसिक विज्ञान क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राजधानी रायपुर स्थित परिसर को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के आधिकारिक परिसर के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। इस दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पीएम और गृहमंत्री शाह का आभार जताते हुए कहा कि, यह फैसला फॉरेंसिक शिक्षा को सशक्त बनाने में प्रभावी साबित होगा।

अब छत्तीसगढ़ में ही आधुनिक तकनीकों के माध्यम से फॉरेंसिक शिक्षा और अनुसंधान को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा, जिससे न्याय प्रणाली को और प्रभावी बनाया जा सकेगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश को फॉरेंसिक विज्ञान, अनुसंधान और जांच के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा। इस अभूतपूर्व पहल के लिए उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हृदय से आभार व्यक्त किया है।

डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री ने कही ये बात

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह निर्णय न केवल प्रदेश के युवाओं को फॉरेंसिक शिक्षा के बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा, बल्कि जांच और अपराध अनुसंधान के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्यों में शामिल करने में भी सहायक होगा।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थापित परिसर को राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (NFSU) के आधिकारिक परिसर के रूप में अधिसूचित किया है। यह निर्णय फॉरेंसिक शिक्षा, अनुसंधान और जांच क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में प्रभावी साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार।

Similar Posts