< Back
मध्यप्रदेश
MP Cold Wave

MP Cold Wave 

मध्यप्रदेश

MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का नया अपडेट

Deeksha Mehra
|
23 Dec 2024 8:07 AM IST

MP Cold and Rain Alert : भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अब बारिश का नया दौर शुरू होने जा रहा है। दिसंबर के पहले सप्ताह में ही प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट देखी गई थी, और अब मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें भिंड, दतिया , शिवपुरी , अशोकनगर , निवाड़ी , टीकमगढ़ , छतरपुर , पन्ना , दमोह , सागर , विदिशा , रायसेन , सीहोर , नर्मदापुरम , नरसिंहपुर , हरदा , खंडवा , बैतूल , बुरहानपुर , और अलीराजपुर शामिल हैं। इन जिलों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है। इसके साथ ही, ग्वालियर , दतिया भिंड और मुरैना जैसे शहरों में हल्के से मध्यम कोहरे (Fog) का अलर्ट भी जारी किया गया है।

पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान खंडवा में 30.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। ठंड के लिहाज से पचमढ़ी में सबसे ठंडी रात रही, जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा, खजुराहो में 5.6 डिग्री, रीवा में 5.8 डिग्री, और ग्वालियर में 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

इसलिए बन रहा बारिश का मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण राजस्थान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है। इसके साथ ही सब-ट्रॉपिकल जेट स्ट्रीम हवाओं का प्रभाव भी प्रदेश में महसूस किया जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क (Dry Weather) बना रहा, लेकिन अब बारिश (Rain) के इस नए सिस्टम से ठंड और कोहरे (Fog) का दौर फिर से सक्रिय होने की संभावना है।

Similar Posts