< Back
उत्तरप्रदेश
पुलिस की गाड़ी में ही ले चलिए हमें संभल, गाजियाबाद बॉर्डर पर रोके जाने के बाद राहुल गांधी की अपील
उत्तरप्रदेश

Sambhal Violence: पुलिस की गाड़ी में ही ले चलिए हमें संभल, गाजियाबाद बॉर्डर पर रोके जाने के बाद राहुल गांधी की अपील

Deeksha Mehra
|
4 Dec 2024 11:28 AM IST

Rahul Gandhi Sambhal Visit : उत्तर प्रदेश। वायनाड सांसद प्रियंका गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पुलिस ने गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया है। यूपी प्रशासन का कहना है कि आगामी 10 दिसंबर तक संभल में दूसरे लोगों के प्रवेश पर रोक है। इस वजह से कांग्रेस नेता को रोका गया है। राहुल और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, केएल शर्मा, उज्जल रमन सिंह, तनुज पूनिया और इमरान मसूद भी हैं।

मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए

बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, पुलिस की गाड़ी में ही हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मुझे अकेला संभल जाने की अनुमति दी जाए। राहुल गांधी ने पुलिस से कहा, मैं आपकी गाड़ी में संभल जाने के लिए तैयार हूँ, मुझे ले चलिए। राहुल की इस मांग पर भी प्रशासन ने अभी तक हामी नहीं भरी है और राहुल के काफिले को उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रोक कर रखा गया है।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि, संभल में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक है। बीते दिनों स्टेटमेंट जारी कर प्रशासन ने कांग्रेस को अपना कार्यक्रम रद्द करने के लिए कहा था।

बीते दिनों पुलिस और खुफिया एजेंसी को चकमा देकर कांग्रेस नेता संभल पहुंच गए थे। UP कांग्रेस महासचिव सचिन चौधरी, रिजवान कुरैशी संभल पहुंचे थे। राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल जो राहुल गांधी टीम के सदस्य भी हैं वे भी संभल पहुंचे थे। कांग्रेस नेता हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे। राहुल गांधी की हिंसा मृतकों के परिजनों से फोन पर बात भी कराई गई थी।

गौरतलब है कि, इसके पहले उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय संभल का दौरा करने निकले थे। इसके पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था कि, वे अपने कार्यक्रम रद्द कर दें। उन्होंने 11 दिसम्बर को दोबारा संभल आने का ऐलान किया था।


Similar Posts