< Back
मध्यप्रदेश
भोपाल में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट, काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे मुसलमान
मध्यप्रदेश

MP NEWS: भोपाल में पहलगाम हमले के खिलाफ प्रोटेस्ट, काली पट्टी बांधकर जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे मुसलमान

Deeksha Mehra
|
25 April 2025 2:37 PM IST

Protest Against Pahalgam Attack in Bhopal : भोपाल। जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों को गोलियों भून दिया गया है। इस हमले के विरोध में जगह- जगह प्रदर्शन किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को राजधानी भोपाल के मुसलमानों ने जुमे की नमाज काली पट्टी बांधकर अदा की और अपना विरोध दर्ज किया।

आतंकवाद का पुतला किया दहन

जानकारी के मुताबिक, 25 अप्रैल 2025 को राजधानी भोपाल के इमामी गेट चौराहे पर पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकवादी घटना के विरोध में एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध किया। साथ ही आतंकवाद का पुतला भी दहन किया गया। इस प्रदर्शन में महिला और बच्चे भी शामिल हुए।

प्रदर्शनकारियों ने कहा, काली पट्टी बांधकर हम यह संदेश दे रहे हैं कि हम आतंकवाद की घटना के खिलाफ हैं। पहलगाम में हुई घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। आतंकवादियों को पकड़कर फांसी दी जानी चाहिए। हमने देश में अमन और शांति की दुआ की।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, यह हमला न सिर्फ कश्मीर पर, बल्कि पूरे भारत पर हमला है। हम सरकार से मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे। वहीं एक अन्य ने कहा कि, यह घटना इंसानियत का कत्ल है। प्रधानमंत्री से हम यह कहना चाहते हैं कि, हिन्दुस्तान के मुसलमान को बॉर्डर पर छोड़ दो हम साबित कर देंगे हम देश के वफादार मुसलमान है।

गौरतलब है कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस दौरान आतंकियों ने टूरिस्ट से पहले उनका नाम पूछा और फिर उन्हें गोली मारी। ये हमला बीते 6 साल में कश्मीर में सबसे बड़ा टेररिस्ट अटैक है। इससे पहले पुलवामा में आतंकियों के हमले में 40 जवानों की मौत हुई थी।


Similar Posts