< Back
Top Story
कवासी लखमा

कवासी लखमा 

Top Story

CG NEWS: कवासी लखमा पर बीजेपी में शामिल होने का बनाया दबाव, आरोपों से बरी करने दिया ऑफर

Deeksha Mehra
|
27 Feb 2025 2:33 PM IST

Former Deputy CM TS Singh Dev made Allegations on BJP : रायपुर। छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा पर बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने के लिए दवाब बनाया गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, भाजपा ने कवासी लखमा को ऑफर दिया था यदि वह भाजपा में शामिल होते हैं, तो उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी। उन्होंने आगे कहा कि, ऐसी बातें चर्चा में आई हैं। हो सकता है, यह अफवाह भी हो।

जनता के सामने आएगा डायरी का सच

पूर्व आबकारी मंत्री लखमा का बचाव करते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि ईडी को जो डायरी मिली है, उसमें क्या लिखा गया है, एक दिन यह भी जनता के सामने आएगा। कोई भी एक डायरी लाएं, उसमें कुछ भी लिख दें, इस आधार पर ईडी कार्रवाई करे यह सही नहीं है। कवासी लखमा भी खुद को निर्दोष बता चुके हैं। हालांकि शराब घोटाले के मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा अभी जेल में बंद हैं।

टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि बीते दिवस ईडी के अधिकारियों के द्वारा एक नोटिस दिया गया है, जिसमें ईडी ने कांग्रेस कार्यालय भवन निर्माण के संबंध जानकारी मांगी गई थी। नोटिस में कांग्रेस भवन निर्माण करने वाले ठेकेदार की भी जानकारी मांगी गई।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन पर सिंहदेव ने कहा कि अभी चर्चाओं का दौर चल रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी विचार कर रही है। कुछ राज्यों में परिवर्तन कर दिया गया है। AICC में भी परिवर्तन किया गया है। कर्नाटक में जो सम्मेलन हुआ, उसमें निर्णय लिया गया है, जो परिवर्तन करना है, उसे कर देना चाहिए। अन्य राज्यों के साथ छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन विचार में होगा।

Similar Posts