< Back
उत्तरप्रदेश
Accused Tillan who Fired at SP KK Bishnoi Arrested

Accused Tillan who Fired at SP KK Bishnoi Arrested

उत्तरप्रदेश

संभल हिंसा: SP केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, दिल्ली में कर रहा था अय्याशी

Deeksha Mehra
|
3 Jan 2025 4:10 PM IST

Accused Tillan who Fired at SP KK Bishnoi Arrested : उत्तर प्रदेश। संभल हिंसा (Sambhal violence) के दौरान एसपी केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी तिल्लन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि, आरोपी तिल्लन दिल्ली में अय्याशी कर रहा था, इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी तिल्लन के दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी में होने की लोकेशन मिली थी। लगातार ट्रैकिंग के बाद आरोपी को दबोच लिया। हिंसा के दौरान एसपी और उनके पीआरओ गोली लगने से घायल हुए थे।

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही संभल हिंसा की जांच करने के लिए पहुंची आगरा की एफएसएल टीम ने हिंदूपुरखेड़ा इलाके में गोली चलाने वाले आरोपी के घर को लेजर लाइट के जरिए चिन्हित किया था और सीन रीक्रिएट किया था।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते 24 नवंबर को जमा मस्जिद के अंदर सर्वे के दौरान मस्जिद के आसपास के इलाके में और नखासा थाना इलाके के हिंदूपुर खेड़ा में हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान एसपी केके विश्नोई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।

इस दौरान एसपी केके विश्नोई और एसपी के पीआरओ गोली लगने से घायल भी हुए थे। इसके बाद से नक्शा थाना पुलिस समेत पुलिस की कई टीम में एसपीके बिश्नोई पर गोली चलाने वाली आरोपी की तलाश में लगी हुई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की टीमों को एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी की लोकेशन दिल्ली के जहांगीरपुरी और लक्ष्मी नगर इलाके में मिली थी। इसके बाद गुरुवार के दिन आरोपी शाबेज उर्फ शहबाज उर्फ तिल्लन को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं।

Similar Posts