< Back
मध्यप्रदेश
पुलिस ने ग्राहक बनकर 3 स्मगलर्स को किया गिरफ्तार, पांच लाख रुपये का ड्रग्स जब्त
मध्यप्रदेश

Indore News: पुलिस ने ग्राहक बनकर 3 स्मगलर्स को किया गिरफ्तार, पांच लाख रुपये का ड्रग्स जब्त

Deeksha Mehra
|
3 Dec 2024 4:03 PM IST

3 Smugglers Arrested : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों तस्कर झालावाड़ के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से लगभग पांच से छह लाख की ड्रग बरामद की है। पुलिस ने बताया कि, तीनों आरोपी शहर के अलग-अलग स्थानों पर ड्रग्स सप्लाई करने आए थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इंदौर में एमडी ड्रग्स का कारोबार फैलाने की कोशिश

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, खजराना पुलिस ने राजस्थान के झालावाड़ से जुड़े तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों इंदौर में एमडी ड्रग्स का कारोबार फैलाने की कोशिश कर रहे थे। खजराना पुलिस ने बताया कि, सूचना मिली थी कि शाहिद पेट्रोल पंप के पीछे सर्विस रोड पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हैं। थाना प्रभारी मनोज सिंह सेधव के निर्देशन में टीम ने तीनों को घेराबंदी कर पकड़ा लिया। तलाशी में उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई।

पुलिस ने बताया कि, आरोपी लक्की सुमन (23) निवासी मंगलपुरा, झालावाड़, रेहान उर्फ अली उर्फ बाबर (19) निवासी, झालावाड़, सेज़ान उर्फ बिट्टू (23) निवासी मेला ग्राउंड, नयापुरा बावड़ी, बारा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में पता चला कि ये आरोपी इंदौर में ड्रग्स की सप्लाई के लिए सक्रिय थे और पहले गिरफ्तार आरोपियों को भी ड्रग्स सप्लाई करते थे। पुलिस अब इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि, इससे जुड़े अन्य लोग भी सक्रिय हैं जो इसे आगे बढ़ा रहे हैं।


Similar Posts