< Back
छत्तीसगढ़
PM मोदी ने मन की बात में दंतेवाड़ा को सराहा, माओवाद से शिक्षा की उड़ान तक
छत्तीसगढ़

शिक्षा का लहरा रहा परचम: PM मोदी ने मन की बात में दंतेवाड़ा को सराहा, माओवाद से शिक्षा की उड़ान तक

Deeksha Mehra
|
25 May 2025 2:04 PM IST

PM Modi Praised Dantewada in Mann ki Baat 112th Episode : छत्तीसगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 122वीं कड़ी में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले की प्रेरणादायक कहानी साझा की। उन्होंने माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, खेल, और बुनियादी सुविधाओं के विस्तार की तारीफ की, जो आज इन इलाकों को मुख्यधारा में लाने का प्रतीक बन रहा है। पीएम ने दंतेवाड़ा के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणामों को बदलाव की जीती-जागती मिसाल बताया, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है।

दंतेवाड़ा के परीक्षा परिणामों की चमक

पीएम मोदी ने दंतेवाड़ा के 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणामों को विशेष रूप से सराहा। उन्होंने बताया कि 10वीं में 95% उत्तीर्णता दर के साथ दंतेवाड़ा ने पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया, जबकि 12वीं में यह जिला छठे स्थान पर रहा। यह वही दंतेवाड़ा है, जहां कुछ साल पहले तक माओवादी गतिविधियां अपने चरम पर थीं। आज वहां शिक्षा का परचम लहरा रहा है, जो साहस, दृढ़ निश्चय, और सामूहिक प्रयासों का जीवंत उदाहरण है। पीएम ने कहा कि यह उपलब्धियां दिखाती हैं कि चुनौतियों के बावजूद स्थानीय लोग अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कितने प्रतिबद्ध हैं।

बस्तर ओलंपिक और साइंस लैब की प्रेरणा

प्रधानमंत्री ने बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित साइंस लैब का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के बच्चे न केवल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, बल्कि विज्ञान के प्रति उनका जुनून भी प्रेरणादायक है। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों ने स्थानीय युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया है, जिससे क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आया है।

गढ़चिरौली में बदलाव की बयार

पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के काटेझरी गांव का भी उल्लेख किया, जहां पहली बार एक बस पहुंची। इस ऐतिहासिक पल का गांववासियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। माओवादी हिंसा के कारण पहले इस गांव में बस सेवा शुरू नहीं हो पाई थी, लेकिन अब पक्की सड़कों और बेहतर सुरक्षा के साथ स्थिति सामान्य हो रही है। पीएम ने कहा कि यह बदलाव न केवल काटेझरी, बल्कि पूरे क्षेत्र में नई उम्मीद जगा रहा है।


Similar Posts