< Back
छत्तीसगढ़
Petrol came out from Well in Dantewada

Petrol came out from Well in Dantewada 

छत्तीसगढ़

अजब-गजब छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा के कुएं से निकल रहा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर लूट रहे लोग, अब पुलिस कर रही चौकीदारी

Deeksha Mehra
|
14 Nov 2024 1:29 PM IST

Petrol came out from Well in Dantewada : छत्तीसगढ़। दंतेवाड़ा में अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां सालों पुराने कुएं में पानी की जगह अब पेट्रोल निकल रहा है। कुएं से पेट्रोल निकलने की खबर के बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टी भर-भरकर पेट्रोल लूटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं कई लोगों ने तो अपने आस-पास रहने वाले करीबियों को सूचित कर पेट्रोल लूटने बुला लिया था। इस बात की भनक जब पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरी रात कुए की चौकीदारी की। आइये जानते हैं आखिर क्या है ये पूरा माजरा

यह पूरा मामला दंतेवाड़ा के गीदम नगर में स्थित वार्ड क्रमांक 12 का है। यहां बने एक सालों पुराने कुएं में पेट्रोल निकलने की असामान्य घटना घटित हुई। जिसके बाद लोगों में हल्ला हो गया कि, कुएं से पेट्रोल निकल रहा था। इसके बाद आस-पास रहने वाले लोगों में पेट्रोल लूटने की होड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने बाल्टी भर-भरकर पेट्रोल जमा कर लिया है। वहीं कुछ लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और भीड़ को हटाया।

जांच में हुए खुलासे से सब रह गए दंग

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मामले की जांच की तो खुलासे के बाद सब दंग रह गए। जिसे लोग चमत्कार समझ रहे थे दरअसल वह एक लीकेज था। पुलिस ने बताया कि, गीदम नगर में मां दंतेश्वरी पेट्रोल पंप स्थित है। पेट्रोल पंप के फ्यूल टैंक में लिकेज के कारण करीब 14 हजार लीटर पेट्रोल पास के कुएं में समा गया।

पुलिस ने बताया कि, कुछ दिन पहले पेट्रोल पंप के मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन अब यह खुलासा हुआ कि पेट्रोल चोरी नहीं हुआ था, बल्कि पंप के टैंक में लिकेज के चलते पेट्रोल कुएं में रिसकर जमा हो गया।

जनता से अपील

घटना के बाद प्रशासन ने कुएं को सील कर दिया और आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा। इलाके के प्रमुख मार्गों को बैरिकेड कर आवाजाही पर रोक लगा दी गई। सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल और अग्निशामक वाहनों को तैनात किया गया। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि इस प्रकार की घटनाओं की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें। तहसीलदार ने भी घटनास्थल का दौरा किया और प्रशासन को पूरी स्थिति से अवगत कराया।

Similar Posts