< Back
मध्यप्रदेश
Google पर ‘सबसे भ्रष्ट प्रदेश’ सर्च करें तो एमपी नंबर वन - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
मध्यप्रदेश

Most Corrupt State: Google पर ‘सबसे भ्रष्ट प्रदेश’ सर्च करें तो एमपी नंबर वन - पीसीसी चीफ जीतू पटवारी

Deeksha Mehra
|
30 Jan 2025 2:57 PM IST

Jeetu Patwari Most Corrupt State Statement : भोपाल। मध्य प्रदेश और लूट एक दूसरे के पर्याय है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार इतनी लूट कराती है कि, अगर आप गूगल पर सर्च करें "सबसे भ्रष्ट प्रदेश कौनसा है" सर्च करें तो सबसे पहले नंबर पर मध्य प्रदेश का नाम आता है। यह बात मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गुरूवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही है।

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि, यह बहुत शर्म की बात है कि, जब भ्रष्टाचार के इंडेक्स की बात आती है तो इसमें सबसे पहले मध्य प्रदेश का नाम आ रहा है। हालांकि हमारे द्वारा जब गूगल पर सर्च किया गया तो ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई।

मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कितनी गंभीर

पीसीसी चीफ ने आगे कहा कि, अगर मध्य प्रदेश के दस विभागों की जांच हो जाए तो पिछले पांच साल में एमपी की दो सरकारों का दो लाख करोड़ रुपए का गबन सामने आएगा। सौरभ शर्मा मामले में जो धन का जखीरा मिला है ये जखीरा 20 हजार करोड़ रुपए के हिसाब का है।

40 दिन तक सौरभ शर्मा कहां थे यह किसी को नहीं पता चला। कोई जांच एजेंसी वहां नहीं पहुंच पा रही थी। सौरभ शर्मा खुद सामने आया सरेंडर करने तो कोर्ट ने उससे कहा कि, आज नहीं कल आना। इससे साफ़ जाहिर होता है कि, मध्य प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर कितनी गंभीर है।


Similar Posts