< Back
मनोरंजन
पाक के सेंसर बोर्ड ने दिलजीत की फिल्म को दी हरी झंडी! सरदार जी 3 भारत में बैन
मनोरंजन

Sardaar Ji 3: पाक के सेंसर बोर्ड ने दिलजीत की फिल्म को दी हरी झंडी! सरदार जी 3 भारत में बैन

Tanisha Jain
|
26 Jun 2025 11:02 PM IST

भारत में बैन हुई दिलजीत की 'सरदार जी 3', पाक में सेंसर बोर्ड ने दी रिलीज की मंजूरी, फैंस में हलचल!

Sardaar Ji 3: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। विवाद इतना बढ़ गया कि अब मेकर्स ने फिल्म को भारत में रिलीज न करने का फैसला किया है।

पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दी हरी झंडी


जहां एक तरफ भारत में सरदार जी 3 को विरोध झेलना पड़ रहा है, वहीं पाकिस्तान में इसे सिनेमाघरों में रिलीज की मंजूरी मिल गई है। कराची के जाने-माने फिल्म एग्जीबिटर नदीम मांडवीवाला ने बताया कि पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। उनका कहना है कि यह फिल्म इंटरनेशनल पंजाबी फिल्म मानी जा रही है, न कि भारतीय, इसलिए इसे बैन नहीं किया गया।


फिल्म के एक प्रोड्यूसर जैन वली पाकिस्तान से है, इसलिए पाकिस्तान में फिल्म को रिलीज की इजाजत मिली है। सिंध और पंजाब (पाकिस्तान) के साथ-साथ फेडरल सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को क्लियर कर दिया है।

हानिया आमिर ने भी शेयर किया पोस्ट


सरदार जी 3 में मुख्य भूमिका निभा रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिससे फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज होने की पुष्टि हुई।

भारत में विरोध की वजह


फिल्म के विरोध की मुख्य वजह यह है कि पुलवामा हमले के बाद एक नोटिस के तहत भारतीय कलाकारों को पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से मना किया गया था। सरदार जी 3 में पाकिस्तानी कलाकार के शामिल होने के कारण यह फिल्म निशाने पर आ गई।

सरदार जी 3 को भारत में विरोध का सामना करना पड़ रहा है, जबकि पाकिस्तान में फिल्म को स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी मिल गई है। अब देखना यह होगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फिल्म को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

Similar Posts