< Back
विदेश
पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर धमाके, आज दोपहर 12 बजे तक हवाई क्षेत्र बंद
विदेश

Pakistan Airspace Closed: पाकिस्तान के 3 एयरबेस पर धमाके, आज दोपहर 12 बजे तक हवाई क्षेत्र बंद

Deeksha Mehra
|
10 May 2025 6:46 AM IST

Pakistan Airspace Closed : इस्लामाबाद। रावलपिंडी, चकलाला और चलवाल में एयर बेस पर अल सुबह हुए धमाकों के बाद पाकिस्‍तान ने अपने पूरे एयरस्‍पेस को बंद कर दिया है। पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने इसकी घोषणा करते हुए दोपहर 12 बजे तक पूरे देश में हवाई स्‍पेस को बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि भारत से जंग के बीच अभी तक पाकिस्‍तान ने अपने एयर स्‍पेस को खोले रखा था।

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने आज दोपहर 12 बजे तक अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। पेशावर जाने वाली पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट PIA218, जो उसके हवाई क्षेत्र में आखिरी उड़ान थी, को बलूचिस्तान के क्वेटा के ऊपर मंडराने के लिए मजबूर होना पड़ा। PIA की फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। पाकिस्तान में कोई भी कमर्शियल फ्लाइट उड़ान नहीं भर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण ने घोषणा की है कि 10 मई 2025 को सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक पाकिस्तान का हवाई क्षेत्र सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान सभी एयरपोर्ट को अस्‍थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

पूरा एयर स्‍पेस बंद होने से एक भी उड़ान यहां से ऑपरेट नहीं होंगी। कोई भी विदेशी उड़ान यहां लैंड कर पाएंगी। इससे पहले भारत के साथ जंग की शुरुआत से ही पाकिस्‍तान ने अपने हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया था।


Similar Posts