< Back
मध्यप्रदेश
Road Accident

Road Accident 

मध्यप्रदेश

MP Road Accident: सीहोर और भिंड में दर्दनाक सड़क हादसे, ऑन द स्पॉट चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल

Deeksha Mehra
|
10 Jan 2025 9:13 AM IST

MP Road Accidents : मध्य प्रदेश। प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार देर रात सीहोर और भिंड में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

जानकारी के मुताबिक, भिंड में तेज रफ्तार एक कार खंभे से टकरा गई जिससे दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग गंभीर है। बताया जा रहा है कि, गंभीर घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं सीहोर में देर रात ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल है।

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि, मामला भिंड भारौली रोड बाईपास का है। जहां रात को एक आई-टेन कार में 6 लोग पार्टी कर लौट रहे थे, तभी भारौली तिराहे पर कार का संतुलन बिगड़ गया और खंभे से टकरा गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जिसमें डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। तीन घायलों को ग्वालियर रेफर किया है।

दूसरी घटना सीहोर के श्यामपुर में पार्वती पीलूखेड़ी NH 46 पर तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी। एक ही गांव के सभी लोग सत्संग सुनकर लौट रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई 10 - 12 लोग गंभीर रूप से घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल रेफर किया गया है। कुछ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार जारी है। सभी लोग श्यामपुर तहसील के ग्राम गोपालपूरा के निवासी है। घटना में लगभग 20 लोग घायल है।


Similar Posts