< Back
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का ED रेड पर हंगामा, एक दिन के लिए कार्यवाही स्‍थगित
छत्तीसगढ़

Raipur News: छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का ED रेड पर हंगामा, एक दिन के लिए कार्यवाही स्‍थगित

Deeksha Mehra
|
10 March 2025 2:45 PM IST

Proceedings of Chhattisgarh Assembly Adjourned : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की दसवें दिन की कार्यवाही के शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का मुद्दा उठाते हुए सदन में जमकर नारेबाजी की। इस हंगामे के बाद स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को निलंबित कर दिया।

दरअसल, प्रश्नकाल से पहले ही विपक्ष ने ED रेड का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर एजेंसी के जरिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों ने ‘ईडी से डराना बंद करो’ नारे लगाए। स्पीकर ने विपक्ष से प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में इस मुद्दे को उठाने का आग्रह किया, लेकिन विपक्ष ने इसे अनसुना करते हुए विरोध जारी रखा।

कांग्रेस विधायक विरोध करते हुए आसंदी तक नारेबाजी करते हुए पहुंच गए। इस पर विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेसी विधायकों को सस्‍पेंड कर दिया। इसके बाद कांग्रेसी विधायकों ने सदन से बाहर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मंत्री मनाने के लिए भी पहुंचे। विपक्ष नहीं माना और मंगलवार तक के लिए विधानसभा को स्‍थगित कर दिया गया है।

इस मामले में BJP के वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि विपक्ष सदन में गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहा है। उन्होंने कहा, विपक्ष अपनी बात नियमों के तहत उठा सकती है, लेकिन कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेस को नियम, कायदा और कानून पर विश्वास नहीं है।

विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार ED का इस्तेमाल विपक्षी नेताओं को डराने-धमकाने के लिए कर रही है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है और सरकार को इस तरह की रणनीति बंद करनी चाहिए।


Similar Posts