< Back
बिहार
ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिलेगा मुआवजा, सीएम नीतीश कुमार की घोषणा
बिहार

बिहार: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिलेगा मुआवजा, सीएम नीतीश कुमार की घोषणा

Deeksha Mehra
|
13 May 2025 11:06 AM IST

Martyr Mohammad Imtiaz Family to get Compensation : पटना। ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के शहीद सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को बिहार सरकार आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। नीतीश सरकार शहीद के परिजनों को कुल 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जायेगा। गृह विभाग और राज्य सरकार की तरफ से 21 लाख व मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं आज छपरा जाकर शहीद के परिवार से मुलाकात करेंगे।

बिहार सीएमओ ने सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट साझा की है। इस पोस्ट में कहा गया है कि, जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में 10 मई को पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलीबारी में अपनी ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। उनके परिवार को कुल 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।


नम आँखों से दी अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। शहीद इम्तियाज के शव को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव लाया गया। जहां उनका अंतिम सस्कार किया गया। इस दौरान उनके बेटे इमरान ने कहा, "मुझे अपने पिता पर गर्व है। मैं उन सभी को सलाम करता हूं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की।"

पूरा देश सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज की कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद जवान को पुष्पांजलि अर्पित कर कहा, बिहार के लाल वीर योद्धा मोहम्मद इम्तियाज ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देते हुए देश के लिए जान दी है। ऐसे वीर शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज हम सब सुरक्षित हैं। पूरा देश उनकी कुर्बानी को हमेशा याद रखेगा।इसके अलावा, लालू यादव की बेटी और पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने भी शहीद के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की।

Similar Posts