< Back
नई दिल्ली
NSUI Protests in Delhi

NSUI Protests in Delhi

नई दिल्ली

NSUI Protest: NSUI का दिल्ली में संसद चलो मार्च, बेरिकेड्स लगाकर पुलिस कर रही रोकने का प्रयास

Deeksha Mehra
|
5 Dec 2024 1:49 PM IST

NSUI Protests in Delhi : दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने 'छात्रों के लिए न्याय' की मांग और शिक्षा प्रणाली को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मणिपुर हिंसा और अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध जताया जा रहा है। साथ ही शिक्षा बजट बढ़ाने और रोजगार के अवसर नहीं देने को लेकर किया जा रहा है।

NSUI के नेता और छात्र संगठन के सदस्य दिल्ली की सड़क पर उतरकर सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील कर रहे हैं। प्रदर्शन में छात्रों की भारी भीड़ जुटी है और पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। यह प्रदर्शन दिल्ली में राजनीतिक और सामाजिक माहौल को गरमा सकता है।

छात्रों की आवाज़ को दबाना अब मुमकिन नहीं

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में 'संसद चलो मार्च' निकला जा रहा है। NSUI के सदस्यों ने कहा कि, हमारे द्वारा निकाले जा रहे संसद चलो मार्च को रोकने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली पुलिस द्वारा छात्रों की आवाज़ को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन यह साफ है, छात्र न कभी रुके हैं, न रुकेंगे। छात्रों की आवाज़ को दबाना अब मुमकिन नहीं।

ये हैं NSUI की मांगें :

कटौती बंद करो; शिक्षा बजट, छात्रवृत्ति और फेलोशिप बहाल करो।

प्रदर्शनकारी छात्रों के खिलाफ झूठे मामले वापस लो।

आरक्षण नीतियों को सख्ती से लागू करो।

पेपर लीक और परीक्षा घोटाले बंद करो।

30 लाख खाली सरकारी पदों को तुरंत भरें।

अग्निपथ को खत्म करो।

मणिपुर में शांति बहाल करो।

नौकरी नहीं, अंतहीन घोटाले और शिक्षा बजट में कटौती - अस्वीकार्य!

Similar Posts