< Back
छत्तीसगढ़
GGU नमाज पढ़ाने के मामले में NSS प्रभारी दिलीप झा गिरफ्तार, आठ के खिलाफ FIR
छत्तीसगढ़

GGU Namaz Controversy: GGU नमाज पढ़ाने के मामले में NSS प्रभारी दिलीप झा गिरफ्तार, आठ के खिलाफ FIR

Deeksha Mehra
|
1 May 2025 12:14 PM IST

NSS in-charge Dilip Jha Arrested : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU) में आयोजित एनएसएस कैंप के दौरान जबरन नमाज पढ़वाने के मामले में पुलिस ने नामजद तत्कालीन एनएसएस प्रभारी प्रो. दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके साथ 8 अन्य कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई। बताया जा रहा है कि, कोटा पुलिस ने दिलीप झा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में अन्य आरोपी कार्यक्रम अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज हो सकती है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, बीते 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक कोटा क्षेत्र के ग्राम शिवतराई में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर में कुल 159 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से केवल 4 छात्र मुस्लिम समुदाय से थे। आरोप है कि 31 मार्च को ईद के दिन सुबह हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाई गई थी।

इस घटना के बाद एबीवीपी और अन्य हिंदू संगठनों ने विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। दबाव बढ़ने पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तत्कालीन समन्वयक दिलीप झा को पद से हटाकर प्रो. राजेंद्र कुमार मेहता को नया एनएसएस प्रभारी नियुक्त किया था। साथ ही 12 कार्यक्रम अधिकारियों को भी हटा दिया गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Similar Posts