< Back
छत्तीसगढ़
NIA

NIA

छत्तीसगढ़

CG NEWS: कांकेर के आमाबेड़ा में NIA की दबिश, अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष समेत 4 को हिरासत में लिया

Deeksha Mehra
|
6 March 2025 10:14 PM IST
  • पूछताछ जारी
  • नक्सल फंडिंग मामले में अब तक 11 की गिरफ्तारी

कांकेर, छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कांकेर के नक्सल प्रभावित आमाबेड़ा क्षेत्र में दबिश देकर 4 लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई नक्सल फंडिंग के नेटवर्क और उससे जुड़े संदिग्धों के खिलाफ की जा रही है। इस मामले में एनआईए अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिए गए लोगों में अंतागढ़ जनपद के निवर्तमान उपाध्यक्ष भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक एनआईए ने नक्सलियों से संपर्क रखने के आरोप में संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

एजेंसी ने सुदूर इलाकों आमाबेड़ा से एक, कलमुच्चे से दो और उसेली से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। इनमें आमाबेड़ा के अनीश खान और कलमुच्चे से महावीर उर्फ रघुवीर जैन का नाम सामने आया है।

बता दें कि बीते 28 फरवरी को नक्सल फंडिंग केस में बड़ी कार्रवाई करते हुए मूलवासी बचाओ मंच के प्रमुख रघु मिडियामी को एनआईए ने गिरफ्तार किया था। इससे पहले नवंबर 2023 में भी पुलिस ने इसी मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से 6 लाख रुपये नकद बरामद हुए थे। जांच में सामने आया कि ये दोनों नक्सलियों के ओवरग्राउंड वर्कर थे, जो माओवादियों के लिए फंड जुटाने और वितरित करने का काम कर रहे थे।

Similar Posts