< Back
छत्तीसगढ़
NIA

NIA 

छत्तीसगढ़

CG NIA Raid: NIA ने गरियाबंद और धमतरी में दी दबिश, चुनाव पार्टी पर हमले को लेकर हो रही जांच

Deeksha Mehra
|
28 Dec 2024 8:15 AM IST

NIA Raided Gariaband and Dhamtari : छत्तीसगढ़ । चुनाव पार्टी पर हमले की जांच एनआईए कर रही है। इसी कड़ी में नआईए की टीम ने छत्तीसगढ़ के धमतरी और गरियाबंद जिले में छापेमारी अभिायन चलाया है। बताया जा रहा है कि, ये जांच साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोल पार्टी पर हमले को लेकर की जा रही है। छत्तीसगढ़ के सुदूर गांवों में कई स्थानों पर NIA ने तलाशी अभियान चलाया।

जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी शुक्रवार 27 दिंसबर को की गई। सूत्रों का कहना है कि, मामले की जांच आज भी जारी है। बताया जा रहा है कि, एनआईए ने 11 संदिग्धों के स्थानों पर सर्चिंग अभियान चलाया।

गरियाबंद और धमतरी जिलों के जिन स्थानों पर एनआईए ने दबिश दी उनमें नक्सल प्रभावित क्षेत्र रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा और गरियाबंद शामिल हैं। जांच के आधार पर एनआईए की टीम मानना है कि संदिग्ध प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन के ओवर ग्राउंड वर्कर (ओडब्ल्यूजी) और समर्थक थे।

एनआईए की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि नवंबर 2023 की चुनाव ड्यूटी में शामिल सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ था। जिसमें आईटीबीपी का एक हेड कॉन्स्टेबल शहीद हो गया था।

अब तक इस केस में एनआईए ने नक्सली पर्चे, बुकलेट, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस को जब्त किया है। कुल 1.50 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं। इस केस में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्ज शीट दाखिल किया गया है।

Similar Posts