< Back
छत्तीसगढ़
NIA

NIA 

छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Blast Case: NIA ने गिरफ्तार किए दो ओवर ग्राउंड नक्सली, छत्तीसगढ़ ब्लास्ट मामले से कनेक्शन

Deeksha Mehra
|
31 Jan 2025 11:47 AM IST

Two over Ground Naxalites Arrested in Chhattisgarh Blast Case : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ ब्लास्ट मामले में NIA की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में NIA की टीम ने दो ओवर ग्राउंड नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी धनेश ध्रुव उर्फ गुरुजी और रामस्वरूप मरकाम ने विधानसभा चुनावों के दौरान गरियाबंद जिले के बड़े गोबरा गांव में 17 नवंबर 2023 को आईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले नक्सलियों का सहयोग किया था।

जांच में पता चला कि दोनों आरोपी धनेश राम ध्रुव और रामस्वरूप मरकाम माओवादी आतंकियों को IED बनाने के लिए जरूरी सामग्री और लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करवा रहे थे। फिलहाल गिरफ्तार किये गए दोनों नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है। मना जा रहा है कि, दोनों आरोपियों के बयान के आधार पर इस मामले में अन्य गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं।

ये है पूरा मामला

दरअसल 17 नवंबर 2023 को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के बड़ेगोबरा गांव में विधानसभा चुनाव के दौरान आईईडी धमाका हुआ था। इस हमले में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गए थे। यह ब्लास्ट उस समय हुआ जब पोलिंग टीम और सुरक्षा बल मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लौट रहे थे।

इस ब्लास्ट की साजिश CPI (माओवादी) के सेंट्रल कमेटी मेंबर गणेश उईके और मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर सत्यंम गवाड़े द्वारा रची गई थी। माओवादियों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था और इसी कारण इस हमले को अंजाम दिया गया। हमला गौबरा दलम के माओवादी आतंकियों ने किया, जिसमें बड़ेगोबरा और छोटेगोबरा गांव के ओवरग्राउंड वर्कर्स ने मदद की।

इस ब्लास्ट को लेकर शुरू में मैनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था लेकिन मामला 22 फरवरी 2024 को एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया था।दिसंबर 2024 में NIA ने इस मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले की जांच अभी जारी है।

Similar Posts