< Back
खेल
India Pakistan rivalry

India Pakistan rivalry

खेल

BCCI सचिव का बयान: एशिया कप से हटने की खबरें बेबुनियाद, IPL पर है पूरा फोकस

Rashmi Dubey
|
19 May 2025 3:19 PM IST

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से भारत के हटने की अटकलों पर विराम लगाते हुए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इन खबरों का खंडन किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बोर्ड ने न तो ACC के किसी आयोजन को लेकर कोई चर्चा की है और न ही कोई आधिकारिक फैसला लिया गया है। सैकिया ने कहा कि इस समय बोर्ड का पूरा फोकस आईपीएल 2025 और इसके बाद होने वाली पुरुष और महिला इंग्लैंड सीरीज पर है।

एशिया कप से हटने की खबरें हैं बेबुनियाद

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एएनआई से बातचीत में स्पष्ट किया कि सुबह से आ रही खबरें जिनमें बीसीसीआई द्वारा एशिया कप और महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग न लेने का दावा किया जा रहा है, वे पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के किसी भी आगामी आयोजन को लेकर न तो कोई निर्णय लिया है और न ही कोई आधिकारिक सूचना ACC को भेजी गई है। वर्तमान में बीसीसीआई का पूरा ध्यान मौजूदा आईपीएल सीजन और उसके बाद होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ पुरुष व महिला टीमों की सीरीज पर केंद्रित है।

सोमवार सुबह कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप 2025 से हटने का मन बना लिया है। बताया गया कि इस फैसले के पीछे पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को कारण माना जा रहा है। गौरतलब है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष इस समय पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन भी हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए हैं।

टूर्नामेंट रद्द होने की आशंका

एशिया कप 2025 का आयोजन इस साल सितंबर में भारत में प्रस्तावित है। अगर भारत टूर्नामेंट से हटता है, तो इसके रद्द होने की पूरी संभावना बन सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय टीम की गैरमौजूदगी में ब्रॉडकास्टर अपनी दिलचस्पी खो सकते हैं, जिससे आयोजन की व्यावसायिक संभावनाएं कमजोर पड़ जाएंगी। भारत-पाकिस्तान मुकाबले इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खासियत होते हैं। इनके बिना स्पॉन्सरशिप और व्यूअरशिप पर भी सीधा असर पड़ेगा।

Similar Posts