< Back
नई दिल्ली
Robert Vadra

Robert Vadra

नई दिल्ली

Robert Vadra: वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा.. ED की पूछताछ पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

Gurjeet Kaur
|
16 April 2025 12:37 PM IST

नई दिल्ली। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रोबर्ट वाड्रा लगातार दूसरे दिन ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पहुंचे। इस बार उन्हें ईडी कार्यालय छोड़ने के लिउए प्रियंका गांधी भी पहुंची थीं। मीडिया से बात करते हुए रोबर्ट वाड्रा ने कहा - वक्त बदलेगा, तो उनको भी झेलना होगा, हम किसी से डरते नहीं है।

गुरुग्राम भूमि मामले में ईडी की पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "मैं एजेंसी की ओर से दूसरा समन देखकर हैरान हूं, क्योंकि मैं इसी मामले में एजेंसी के सामने 15 बार पेश हो चुका हूं। मुझसे 10 घंटे तक पूछताछ की गई और मैंने 23,000 दस्तावेज दिए...मैंने एजेंसी को 2019 के अपने बयान दिखाए कि आप वही सवाल पूछ रहे हैं, जिनका जवाब मैंने 2019 में दिया था, और एजेंसी के लोग भी हैरान रह गए। मैं बस इतना कह सकता हूं कि एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है।"

"मैं देश छोड़कर भागने वाला नहीं हूं। मैं सभी सवालों के जवाब दूंगा। मुझे कोई दिक्कत नहीं है, जितनी चाहें उतनी एजेंसियों का इस्तेमाल करें। जब हरियाणा में यह जांच की गई थी, तो प्रशासन ने पाया कि कुछ भी गलत नहीं था। खट्टर जी ने मुझे उसी मामले में क्लीन चिट दे दी थी। मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि 7 साल बाद फिर से मुझसे पूछताछ क्यों की जा रही है।"

"हम किसी से डरते नहीं हैं...हम निशाने पर हैं क्योंकि हम प्रासंगिक हैं। चाहे राहुल गांधी को संसद में रोका जाए या मुझे बाहर। हम निश्चित रूप से निशाने पर हैं, लेकिन हम आसान निशाना नहीं हैं, हम कठिन निशाना हैं..." गुरुग्राम भूमि मामले में ईडी की पूछताछ पर कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने कहा।

बता दें कि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है। पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ राज्य मुख्यालयों में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सामने और संबंधित राज्यों में जिला स्तर पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है।

Similar Posts