< Back
नई दिल्ली
अगर एप्पल भारत में बने आईफोन बेचेगा तो देना होगा  25% टैरिफ
नई दिल्ली

ट्रम्प की खुली चेतावनी: अगर एप्पल भारत में बने आईफोन बेचेगा तो देना होगा 25% टैरिफ

Gurjeet Kaur
|
23 May 2025 7:04 PM IST

Trump Tariff Threat : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि, अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण देश में ही होना चाहिए, न कि “भारत या किसी अन्य स्थान पर”। अगर कंपनी इस दायित्व को पूरा नहीं करती है तो एप्पल को अमेरिका को “कम से कम” 25 प्रतिशत टैरिफ देना होगा। कुछ सप्ताह पहले ही एप्पल ने कहा था कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन का उत्पादन निकट भविष्य में भारत में किया जाएगा। इस तरह ट्रम्प की यह चेतावनी भारत के लिए आर्थिक रूप से नुकसान देने वाली साबित हो सकती है।

पिछले सप्ताह ट्रम्प ने कहा था कि, उन्होंने एप्पल के सीईओ टिम कुक से कहा था कि वे नहीं चाहते कि कंपनी भारत में अपने विनिर्माण कार्यों का विस्तार करे, जब तक कि यह विशेष रूप से अपने घरेलू बाजार को पूरा करने के लिए न हो। उनका यह ताजा बयान ऐसे समय में आया है जब भारत और अमेरिका वर्तमान में एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं।

ट्रंप ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "मैंने बहुत पहले ही एप्पल के टिम कुक को बता दिया था कि मुझे उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले उनके आईफोन का निर्माण और निर्माण अमेरिका में ही होगा, भारत में नहीं या कहीं और। अगर ऐसा नहीं है, तो एप्पल को अमेरिका को कम से कम 25% टैरिफ देना होगा। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।"

ट्रंप की टिप्पणी एप्पल की अमेरिका में निकट भविष्य में केवल भारत में बने आईफोन बेचने की योजना के लिए चुनौती बन गई है, क्योंकि चीन पर उच्च टैरिफ लगाए गए हैं, जहां कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण उत्पादन आधार है। इस महीने की शुरुआत में विश्लेषकों के साथ बातचीत के दौरान कुक ने कहा था कि जून तिमाही के लिए कंपनी को उम्मीद है कि अमेरिका में बिकने वाले अधिकांश आईफोन का मूल देश भारत होगा।

Similar Posts