नई दिल्ली
दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण से पहले स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कर दी ये मांग

दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण से पहले स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा पत्र

नई दिल्ली

Delhi News: दिल्ली के सीएम के शपथ ग्रहण से पहले स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल को लिखा पत्र, कर दी ये मांग

Gurjeet Kaur
|
19 Feb 2025 10:19 AM IST

नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। यह पत्र स्वाति मालीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण समरोह से पहले लिखा गया है। पत्र में स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के लिए एक दलित नेता प्रतिपक्ष की मांग की है।

स्वाति मालीवाल ने पत्र में लिखा है कि, 'दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित विधायक की नियुक्ति अपना वादा पूरा करें। दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे। इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक ज़रूरी माँग रखना चाहती हूँ। आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएँगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि 3 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ।'

पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें :

'जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक की आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं। एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते है। पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें।'

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम :

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत हासिल की है और 27 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में BJP ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को 22 सीटें मिली हैं। भाजपा द्वारा 19 फरवरी को मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा। 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Similar Posts