< Back
Top Story
Swati Maliwal Arrested

Swati Maliwal Arrested

Top Story

Swati Maliwal Arrested: अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने गई स्वाति मालीवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Gurjeet Kaur
|
30 Jan 2025 3:13 PM IST

Swati Maliwal Arrested : नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने गई स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस स्वाति मालीवाल को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रही है।

स्वाति मालीवाल की तीन ने उनके एक्स एकाउंट पर यह जानकारी दी कि, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेंकने गई स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि, "विकासपुरी इलाक़े में सड़कों पर सालों से कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों में बहुत गुस्सा है। ये सारा कचरा उठाकर केजरीवाल जी के घर फेंकने जा रहे हैं। बुरा हाल कर रखा है पूरी दिल्ली का.. जो गंदगी और बदबू दिल्ली वासी रोज़ झेलते हैं आज वो केजरीवाल जी झेलेंगे। जनता आ रही है केजरीवाल जी, डरना मत।"

इस वीडियो के कुछ देर बाद स्वाति मालीवाल गाड़ी में कचरा भरकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंची। उनके साथ उनकी टीम भी थी। इसी दौरान पुलिस आई और स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर लिया।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कचरा ले जाते समय कहा था कि, ''यह विरोध किसी पार्टी के खिलाफ नहीं है। आज दिल्ली अभूतपूर्व रूप से खराब स्थिति में है। दिल्ली का हर कोना गंदा है, सड़कें टूटी हुई हैं और नालियां उफन रही हैं। विकासपुरी की महिलाओं ने लिखा था शिकायत है कि सड़क पर कूड़े का ढेर बन गया है और विधायक से शिकायत करने के बावजूद कोई इसे साफ कराने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है... मैं यहां उस स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने आई हूं जो यहां की महिलाओं ने आयोजित किया था इस कूड़े को अरविंद केजरीवाल के आवास पर ले जाएंगे और उनसे पूछें कि उन्होंने दिल्ली के हर इलाके को जो गंदा तोहफा दिया है, उसका क्या करें... केजरीवाल अब आम आदमी नहीं रहे। उन्हें दिल्ली की जमीनी हकीकत का कोई अंदाजा नहीं है।"

Similar Posts