< Back
नई दिल्ली
जोधपुर के देचूं में 11 पाक शरणार्थियों की संदिग्ध मौत
नई दिल्ली

जोधपुर के देचूं में 11 पाक शरणार्थियों की संदिग्ध मौत

Swadesh Digital
|
9 Aug 2020 1:52 PM IST

जोधपुर। जोधपुर के देचूं थाना क्षेत्र स्थित लोड़ता गांव में रविवार सवेरे एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। ये सभी लोग पाक शरणार्थी है और लोड़ता गांव में खेती-किसानी का काम करते हैं। सूचना मिलने पर देचूं थानाधिकारी हनुमानाराम मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रथमदृष्टया जहरीली गैस या जहरखुरानी को मौतों का कारण माना जा रहा है।

प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं और लोड़ता अचावता गांव में कृषि कार्य के कारण खेत में ही डेरा डाले थे और खेत के मध्य बने एक कमरे में रुक कर गुजर-बसर करते थे । सभी पाकिस्तान से आये शरणार्थी बताए जा रहे हैं। घटना की इत्तला मिलने पर देचू थानाधिकारी हनुमानाराम विश्नोई मय दल मोके पर पहुंचे।

Similar Posts