< Back
नई दिल्ली
Supreme Court

Supreme Court

नई दिल्ली

Dog Bite Cases: डॉग बाइट्स के बढ़ते मामलों की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, एक साल में 37 लाख मामले आए थे सामने

Gurjeet Kaur
|
28 July 2025 11:15 AM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक समाचार रिपोर्ट का संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि, आवारा कुत्ते रेबीज और शिशुओं की मृत्यु का कारण बन रहे हैं। लोकसभा में सरकार द्वारा दिए गए जवाब के अनुसार बीते साल में डॉग बाइट के 37 लाख मामले सामने आए थे।

जस्टिस पारदीवाला ने कहा, "शहर आवारा कुत्तों से परेशान और बच्चे इसकी कीमत चुका रहे हैं" शीर्षक से यह बेहद चिंताजनक समाचार है। इस समाचार में कुछ चिंताजनक और विचलित करने वाले तथ्य शामिल हैं। शहरों और बाहरी इलाकों में सैकड़ों कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आई हैं जिनसे रेबीज हो रहा है और अंततः छोटे शिशु और वृद्ध इस भयानक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। यह समाचार इसके साथ संलग्न है। इस पर आदेश दिया जाए, हम स्वतः संज्ञान लेते हैं।

रजिस्ट्री याचिका को स्वतः संज्ञान के रूप में पंजीकृत करेगी। उचित आदेश के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीश के समक्ष समाचार रिपोर्ट के साथ आदेश दिया जाए।

इसके पहले लोकसभा द्वारा एक सवाल के जवाब में बताया गया था कि, एनसीडीसी द्वारा प्रदान की गई जानकारी के अनुसार, साल 2024 तक कुत्तों के काटने के कुल मामले 37,17,336 थे, जबकि कुल 'संदेहास्पद मानव रेबीज मौतें' 54 थीं।

Similar Posts