< Back
नई दिल्ली
सोनिया गांधी ने उठाया CBSE प्रश्न पत्र का मुद्दा, बोर्ड से की माफी की मांग
नई दिल्ली

सोनिया गांधी ने उठाया CBSE प्रश्न पत्र का मुद्दा, बोर्ड से की माफी की मांग

स्वदेश डेस्क
|
13 Dec 2021 2:58 PM IST

नईदिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के प्रश्न पत्र में कथित महिला विरोधी टिप्पणी के मुद्दे पर विपक्ष का नेतृत्व करते हुए लोकसभा में प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने इसके लिए सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय की निंदा करते हुए माफी मांगने की मांग की।

सदन में शून्य काल की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने इस मुद्दे को उठाया। उन्होंने सीबीएसई के प्रश्न पत्र में आपत्तिजनक प्रश्न को वापिस लेने की मांग की और कहा कि इस तरह की गलती की समीक्षा का निर्देश दिया जाना चाहिए। साथ ही सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इस तरह का घटनाक्रम दोबारा न हो। उन्होंने इस मुद्दे पर सीबीएसई और शिक्षा मंत्रालय से माफी मांगने की मांग की।

विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार की ओर से वक्तव्य की मांग की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोकसभा की यह परंपरा नहीं है। इसके बाद कांग्रेस, द्रमुक, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और नेश्लनल कांफ्रेंस ने सदन से बाहिर्गमन किया।

Similar Posts