नई दिल्ली
SIR में बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में समय सीमा बढ़ाई, जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली

SIR में बड़ा अपडेट, चुनाव आयोग ने 6 राज्यों में समय सीमा बढ़ाई, जानें पूरा शेड्यूल

स्वदेश डेस्क
|
11 Dec 2025 6:06 PM IST

चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी है। हालांकि पश्चिम बंगाल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जानिए प्रदेशों में अब कब तक एसआईआर सर्वे होगा।

नई दिल्लीः चुनाव आयोग की तरफ से चलाई जा रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश समेत 6 राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी है। जहां गुरुवार के दिन एसआईआर का आखिरी दिन था। वहां, एक बार फिर टाइम बढ़ा दिया गया है। अब बढ़ी हुई तारीख तक बीएलओ फॉर्म जमा कर सकते हैं। लेकिन, पश्चिम बंगाल में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई है। उसमें छत्तीसगढ़ के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु और अंडमान एंड निकोबार में शामिल हैं। इलेक्शन कमीशन के अनुसार 6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ इलेक्ट्रोरल ऑफिसर से रिक्वेस्ट मिलने के बाद इस बदलाव को किया गया है।

किस राज्य में कब तक चलेगी प्रक्रिया

चुनाव आयोग की तरफ से जारी सूची के अनुसार 01 जनवरी 2026 को क्वालिफाइंग तारीख माना गया है। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश और अंडमान निकोबार में यह प्रक्रिया 23 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की संसोधित तारीख 19 दिसंबर है।




कट सकते हैं कई मतदाताओं के नाम

चुनाव आयोग ने एक बार फिर तारीख बढ़ा दी है।पहले 16 दिसंबर के दिन मतदाता सूची का प्रकाशन होना था। इस सूची में मृत, जगह बदलने वाले और दो नामों का नाम कट सकता था। बड़े शहरों में इसकी अधिक संभावना थी। समय कम होने की वजह से बीएलओ को भी परेशानी हो रही थी। अब बीएलओ के साथ-साथ लोगों को भी लंबा समय मिल गया। 12 दिनों के अंदर दस्तावेज जमा कर सकते हैं।

Similar Posts