< Back
नई दिल्ली
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया
नई दिल्ली

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्लाज्मा डोनेट किया

स्वदेश डेस्क
|
9 July 2020 4:02 PM IST

नईदिल्ली। पिछले महीने कोरोना से संक्रमित हुए राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज गुरुवार को कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेट किया है। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से कोरोना संक्रमितों की मदद करने की अपील की है।उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट कर कहा है कि कोरोना महामारी के इस दौर में अपनी सेहत और जान की सुरक्षा करना सभी की प्राथमिकता है। इसका दायित्व सिर्फ सरकार का नहीं हम सबका भी है। जो लोग इस महामारी से लड़कर ठीक हो चुके हैं, वो इस बीमारी से जूझ रहे लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं।

उन्होंने कहा की जिस संक्रमण का सामना कर मैं और मेरे जैसे हजारों अन्य नागरिक जो स्वस्थ हो चुके हैं, उन्हें अपना प्लाज्मा डोनेट कर अन्य संक्रमितों के इलाज में मदद करनी चाहिए।






Similar Posts