< Back
नई दिल्ली
महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा - गंगा जमुना तहजीब वालों ने दारा शिकोह को हीरो नहीं बनाया

दत्तात्रेय होसबाले

नई दिल्ली

औरंगजेब विवाद पर RSS का बयान: महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा - गंगा जमुना तहजीब वालों ने दारा शिकोह को हीरो नहीं बनाया

Gurjeet Kaur
|
23 March 2025 1:58 PM IST

नई दिल्ली। औरंगजेब विवाद और वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर आरएसएस का बयान सामने आया है। महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने इस मामले पर कहा कि, गंगा जमुना तहजीब वालों ने दारा शिकोह को हीरो नहीं बनाया।

वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पर आरएसएस महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, "सरकार ने वक्फ के लिए एक आयोग बनाया है। हम देखेंगे कि वे क्या लेकर आते हैं। अब तक जो भी हुआ है, वह सही दिशा में हुआ है... हम देखेंगे कि आगे क्या होता है।"

औरंगजेब विवाद पर आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले ने कहा - "पहले भी कई घटनाएं हुई हैं। दिल्ली में एक 'औरंगजेब रोड' थी, जिसका नाम बदलकर अब्दुल कलाम रोड कर दिया गया। इसके पीछे कोई न कोई वजह थी। औरंगजेब के भाई दारा शिकोह को हीरो नहीं बनाया गया। गंगा-जमुनी तहजीब की वकालत करने वालों ने कभी दारा शिकोह को आगे लाने के बारे में नहीं सोचा। क्या हम किसी ऐसे व्यक्ति को आइकॉन बनाने जा रहे हैं जो भारत की नैतिकता के खिलाफ था, या हम उन लोगों के साथ जाने जा रहे हैं जिन्होंने इस भूमि की परंपराओं के अनुसार काम किया?"

"अगर आजादी की लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ की जाती है, तो यह आजादी की लड़ाई है। उनसे पहले जो लोग थे (अंग्रेज) उनके खिलाफ लड़ाई भी आजादी की लड़ाई थी। महाराणा प्रताप ने जो किया वह स्वतंत्रता के लिए संघर्ष था। अगर आक्रमणकारी मानसिकता वाले लोग हैं, तो वे देश के लिए खतरा हैं। हमें तय करना होगा कि हम अपने देश के लोकाचार से किसे जोड़ने जा रहे हैं। यह धर्म की बात नहीं है...यह आरएसएस का दृढ़ दृष्टिकोण है।"

Similar Posts