< Back
नई दिल्ली
प्रशांत विहार PVR थिएटर के पास रोहिणी नगर जैसा धमाका, यहां भी मिला सफेद पाउडर
नई दिल्ली

दिल्ली: प्रशांत विहार PVR थिएटर के पास रोहिणी नगर जैसा धमाका, यहां भी मिला सफेद पाउडर

Gurjeet Kaur
|
28 Nov 2024 1:42 PM IST

Prashant Vihar PVR Theatre Blast : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में आज, 28 नवंबर दोपहर एक बजे पीवीआर थिएटर के पास धमाके की सूचना मिली है। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं हैं। दिल्ली पुलिस को विस्फोट के बारे में सुबह 11.48 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। आगे की जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम भी मौके पर है। यह ब्लास्ट बिलकुल बीते दिनों रोहिणी नगर में हुए ब्लास्ट की तरह है। जानकारी के अनुसार धमाके वाली जगह पर वैसा ही सफ़ेद पाउडर मिला है जिसे रोहिणी नगर ब्लास्ट एरिया में मिला था।

प्रशांत विहार में बम विस्फोट, टीमें तैनात

दिल्ली पुलिस को गुरुवार को एक पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) कॉल मिली, जिसमें प्रशांत विहार इलाके में एक पीवीआर के पास बम विस्फोट की सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस को यह सूचित करने के लिए कॉल किया था कि एक सफेद पाउडर जैसा पदार्थ फट गया है, जिससे एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।

एक पीसीआर वैन ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, और अपराध और एफएसएल दोनों टीमों को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि, "हमें प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट के बारे में सुबह 11:48 बजे एक कॉल मिली और तुरंत चार दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। हमारी टीमें फिलहाल और जानकारी जुटा रही हैं।"

Similar Posts