< Back
नई दिल्ली
अब एक-दूसरे के फ्यूल स्टेशन पर मिलेंगी पेट्रोल, डीजल और CNG सेवाएं
नई दिल्ली

रिलायंस-अडानी में नई साझेदारी: अब एक-दूसरे के फ्यूल स्टेशन पर मिलेंगी पेट्रोल, डीजल और CNG सेवाएं

Pushpendra Raghuwanshi
|
25 Jun 2025 6:18 PM IST

नई दिल्ली। ऊर्जा के क्षेत्र में लंबे समय से एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी कहे जाने वाले रिलायंस और अडानी समूह ने एक महत्वपूर्ण समझौता किया है। अब रिलायंस के जियो-बीपी के पेट्रोल पंप पर अडानी टोटल की सीएनजी गैस भी मिलेगी। साथ ही अडानी टोटल के चुनिंदा सीएनजी गैस स्टेशन पर जियो-बीपी के पेट्रोल डीजल में बेचे जाएंगे।

अडानी टोटल गैस देश में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन क्षेत्र में प्रमुखता से काम कर रही है, जिसमें वो देश के बहुत सारे शहरों में सीएनजी गैस बेच रही है। इसके तहत उसने 650 गैस स्टेशन भी खोले हुए हैं। इसी तरह रिलायंस की सहायक कंपनी जियो-बीपी भी देश में पेट्रोल और डीजल बेच रही है और देशभर में उसके 2 हजार से ज्यादा पेट्रोल पंप है।

दोनों कंपनियों को ऊर्जा के क्षेत्र में एक बड़े प्रतिद्वंदी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन इस समझौते के बाद मुकेश अंबानी और गौतम अडानी कंपनियों के बीच प्रतिद्वंद्विता में कमी के तौर पर देखा जा रहा है।

Similar Posts