
PM Modi Meets Kapoor Family
राज कपूर की 100 वीं जयंती: कपूर खानदान से मिले PM मोदी, Raj Kapoor फिल्म महोत्सव में आने का दिया न्यौता
|PM Modi Meets Kapoor Family : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेता रणबीर कपूर समेत राज कपूर के परिवार के सदस्यों से मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान कपूर फॅमिली के सदस्यों ने पीएम मोदी को हिंदी सिनेमा के दिग्गज दिवंगत कलाकार राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज कपूर फिल्म महोत्सव में आने का निमंत्रण दिया।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पीएम मोदी से मुलाकात करने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। कपूर फैमिली के कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस खास पल की कई सारी फोटोज शेयर की हैं, जिनको काफी पसंद किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने दिया ऑटोग्राफ
करीना कपूर ने एक फोटो शेयर की है जिसमें पीएम मोदी ने उनके दोनों बेटों टिम और जेह के नाम लिखकर ऑटोग्राफ दिया है। करिश्मा कपूर ने भी अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया। कपूर परिवार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
यहाँ देखिये कपूर खानदान और पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीरें



