< Back
नई दिल्ली

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री स्वयंपूर्ण गोवा के लाभार्थियों से करेंगे चर्चा, ये.. है योजना
|22 Oct 2021 4:56 PM IST
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 'आत्मानिर्भर भारत स्वयंपूर्ण गोवा' कार्यक्रम के लाभार्थियों और हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे। बातचीत के बाद उनका संबोधन भी होगा।
पिछले साल पहली अक्टूबर को शुरू की गई 'स्वयंपूर्ण गोवा' की पहल 'आत्मनिर्भर भारत' के लिए प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये स्पष्ट आह्वान से प्रेरित थी। इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के एक अधिकारी को 'स्वयंपूर्ण मित्र' के रूप में नियुक्त किया जाता है।मित्र एक नामित पंचायत या नगरपालिका का दौरा करता है, लोगों के साथ बातचीत करता है, कई सरकारी विभागों के साथ समन्वय करता है और यह सुनिश्चित करता है कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध हो। इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी मौजूद रहेंगे।