< Back
नई दिल्ली
द साबरमती रिपोर्ट पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विक्रांत मैसी ने शेयर किया अनुभव

द साबरमती रिपोर्ट' पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विक्रांत मैसी ने शेयर किया अनुभव

नई दिल्ली

Sabarmati Report Film: 'द साबरमती रिपोर्ट' पर पीएम मोदी की प्रतिक्रिया, विक्रांत मैसी ने शेयर किया अनुभव

Rashmi Dubey
|
2 Dec 2024 10:44 PM IST

PM नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्री उपस्थिति रहे। इसके साथ ही फिल्म की स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार भी शामिल हुए। PM मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद एक्टर विक्रांत मैसी का बयान सामने आ रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कहा कि ये उनके करियर का हाईएस्ट प्वाइंट है।

प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म देखने के बाद तस्वीरें सांझा की हैं। उन्होंने X पर लिखा- "'द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में शामिल हुआ। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयास के लिए सराहना करता हूं।"

भावुक हुए विक्रांत मैसी?

PM मोदी के साथ अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद अभिनेता ने कहा- "प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सभी मंत्रियों के साथ फिल्म देखना एक बेहतर अनुभव था। मैं देशवासियों से कहूंगा कि प्लीज सिनेमाघरों में जाए इस फिल्म को देखें और अपना प्यार दें।

Similar Posts