< Back
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री मोदी ने Money Heist के जरिए कांग्रेस पर कसा तंज, शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली

प्रधानमंत्री मोदी ने Money Heist के जरिए कांग्रेस पर कसा तंज, शेयर किया वीडियो

स्वदेश डेस्क
|
12 Dec 2023 7:01 PM IST

कांग्रेस सांसद के घर से नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले

नईदिल्ली। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर आयकर (आईटी) विभाग की छापेमारी मंगलवार को समाप्त हो गई।इनकम टैक्स की रेड में 351 करोड़ रुपए कैश और करीब 3 किलो के सोने के गहने बरामद किए गए हैं। इसके बाद आयकर के अधिकारी और सीआईएसएफ कर्मी चले गए। धीरज साहू से संबंधित ठिकानों पर छह दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक छह दिनों तक आईटी की छापेमारी चली।इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मनी हिस्ट से की तुलना


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से मिले करोड़ों रुपए के कैश को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा के ट्विट को रिट्विट करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, 'भारत में मनी हीस्ट कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है, जिसकी डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और गिनती में आने वाली हैं!' इससे पहले बीते आठ दिसंबर को भी पीएम मोदी ने भारी मात्रा में नकदी बरामद होने पर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा था, 'देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। यह मोदी की गारंटी है'।

नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले

इससे पहले सोमवार तक आयकर विभाग की टीम ओडिशा के बलांगीर स्थित सूदपाड़ा में बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के परिसर में छापेमारी कर रही थी। यहां जब्त किए गए पैसे को आयकर विभाग के बलांगीर एसबीआई शाखा में जमा कराया गया है। आईटी की टीम ने छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर 30 आलमारियों में भरे नकदी बरामद किये थे। इस दिन नोटों की गिनती जारी थी। बताया गया है कि अब तक की गिनती में आंकड़ा 500 करोड़ रुपये को पार कर गया है। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि आयकर विभाग की ओर से नहीं की गयी है।

Similar Posts